Type Here to Get Search Results !

iPhone Xs and iphone Xs max launch (आईफोन 10एस और आईफोन 10एस मैक्स लॉन्च)


नमस्कार दोस्तो आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नई पोस्ट में और यहा पर हम बात करने वाले है तीन नए iphone के बारे में क्योंकि एप्पल ने हाल ही में अपने नए आईफोन पेश किए हैं। आईफोन 10 की सफलता को आगे बढ़ाते हुए कंपनी द्वारा एक साथ तीन शानदार डिवाईस आईफोन 10एस, आईफोन 10एस मैक्स और आईफोन 10आर लॉन्च किए हैं। बेहद ही मजेदार फीचर्स से लैस इन फोंस का इंतजार भारत में भी बेसब्री से किया जा रहा था। वहीं आज इस इंतजार को खत्म करते हुए एप्पल ने अपने दो डिवाईस iPhone Xs और iPhone Xs Max इंडिया में प्री-आॅर्डर के लिए पेश कर दिए हैं।
एप्पल द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए आईफोन 10 को भारत में एप्पल फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया था और फोन के काफी सेल की थी। एप्पल को अपने नए आईफोंस से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है। आईफोन 10एस और आईफोन 10एस मैक्स आज 21 सितंबर से प्री-आॅर्डर के लिए उपलब्ध हो चुके हैं और इस दोनों फोन की यह बुकिंग 26 सितंबर तक चलेगी। प्री-आॅर्डर करने वाले ग्राहक दोनों नए आईफोन को 28 सितंबर की शाम 6 बजे से खरीद पाएंगे
1. एप्पल आईफोन 10एस और आईफोन 10एस मैक्स को देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी भी अपने नेटवर्क के साथ सेल के लिए उपलब्ध करा रही है। इनमें भारती एयरटेल और रिलायंस जियो शामिल है। एयरटेल एक्सिस बैंक और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दे रही है जो 12 महीने और 24 महीने की ईएमआई कराने वाले यूजर्स को मिलेगा। दोनों आईफोन को एयरटेल और जियो की आॅफिशियल वेबसाइट पर प्री-आॅर्डर किया जा सकता है
2. आईफोन 10एस और आईफोन 10एस मैक्स को एप्पल की आॅफिशियल वेबसाइट के साथ ही देश में आॅफलाईन बाजार में मौजूद एप्पल के 5000 से भी ज्यादा आधिकारिक स्टोर्स पर जाकर प्री-आॅर्डर किया जा सकता है।
3. आॅनलाईन शॉपिंग साइट की बात करें तो देश की प्रसिद्ध ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से आईफोन 10एस और आईफोन 10एस मैक्स को खरीदा जा सकता है। इस वेबसाइट पर भी दोनों आईफोन प्री-आॅर्डर के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। फ्लिपकार्ट पर सभी आईफोन मॉडल पर 13,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही एचडीएफसी, आरबीएल और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। दोनों आईफोन यहां 4,149 रुपये/प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई पर उपलब्ध है।
कीमत
आईफोन 10एस (64जीबी) = 99,900 रुपये
आईफोन 10एस (256जीबी) = 1,14,900 रुपये
आईफोन 10एस (512जीबी) = 1,34,900 रुपये
आईफोन 10एस मैक्स (64जीबी) = 1,09,900 रुपये 
आईफोन 10एस मैक्स (256जीबी) = 1,24,900 रुपये
आईफोन 10एस मैक्स (512जीबी) = 1,44,900 रुपये

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.