Type Here to Get Search Results !

101 interesting facts in hindi new (100 दिमाक घुमाने वाले तथ्य)


◾ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.
  ◾पुरूषों की shirts के बटन right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं.
◾चमगादड़ गुफा से निकलते समय हमेशा बाएँ हाथ मुड़ते हैं.
◾लगभग 100 चमगादड़ मिल के एक साल में 25 गाय का खून पी जाते हैं.
◾ठन्डे पानी की अपेक्षा गरम पानी ज्यादा तेजी से ice में convert होता है. इसे Mpemba effect कहते हैं.
◾Mercury planet पर 1 दिन दो साल लम्बा होता है.
◾1992 के क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड को हराते हुए जिम्बाब्वे ने बड़ा उल्टफेर कर दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सिर्फ 134 रन बनाए और इंग्लैंड का काम आसान कर दिया लेकिन हुआ ऐसा नही, इंग्लैंड की टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई.
◾वेटिकनसिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है इसका क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मील है और इसकी आबादी लगभग 770 है. इनमें से कोई भी इसका परमानेंट नागरिक नही है.
◾नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी.
◾धरती के गुरूत्वाकर्षण के कारण पर्वतों का 15,000 मीटर से ऊँचा होना संभव नही है.
◾रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था.
◾शहद एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता. Egypt के पिरामिडों में फैरो बादशाह की क्रब में पाया गया शहद जब खोजी वैज्ञानिकों द्वारा चखा गया तब भी वह उतना ही स्वादिष्ट था. बस उसे थोड़ा गरम करने की जरूरत थी.
◾सपने में आने वाले हर एक face को हमने एक बार जरूर देखा होता है.
◾औसतन हर दिन 12 नव-जन्में बच्चे किसी ओर मां-बाप को दे दिए जाते हैं.
◾आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है.
◾Righted-handed लोग औसतन left-handed लोगों से 9 साल ज्यादा जीते हैं.
◾फिलिपिन्स में पाया जाने वाला बोया पक्षी प्रकाश में रहने का इतना शौकीन होता है कि अपने घोंसले के चारो और जुगनु भरकर लटका देता है.
◾269 मीटर की ऊँचाई वाले टाइटैनिक को अगर सीधा खड़ा कर दिया जाए तो यह अपने समय की हर इमारत से ऊँचा होता.
◾टाइटैनिक की चिमनिया इतनी बड़ी थी कि इनमें से दो ट्रेने गुजर सकती थीं.
◾सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी.
हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी जुबान के भी निशान भिन्न होते है.
एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन खींची जाए तो वह 35 किलोमीटर लंम्बी होगी जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकते है.
एक समुद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता है.
Apple company के फाउंडर स्‍टीव जॉब्‍स की कार पर कभी भी नंबर प्‍लेट नहीं लगी
दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चायल नामक स्‍थान पर है। इसे समुद्री सतह से 2444 मीटर की ऊंचाई पर भूमि को समतल बना कर 1893 में तैयार किया गया था।
व्यक्ति खाना खाए बिना कई हफ्ते गुजार सकता है, लेकिन सोए बिना केवल 11 दिन रह सकता है।
जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी उंगलियों के नाखून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं।
100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में 5 में से 4 औरतें होती हैं.
जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं.
कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है.
इतिहास में सबसे छोटा युद्ध 1896 में England और Zanzibar के बीच हुआ. जिसमें Zanzibar ने 38 मिनट बाद ही सरेंडर कर दिया था.
पुरुष दिन भर में 6 बार झूठ बोलते हैं, महिलाओं से दोगुना अधिक.
हमारे शरीर में लोहा भी होता है इतना कि एक शरीर से प्राप्त लोहे से एक इंच की कील भी तैयार की जा सकती है |
एक सामान्य मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल लगभग 2 लाख किलोमीटर चलता है.
ऑस्ट्रेलिया में हर साल लोग साँपों से ज्यादा मधु मक्खियों द्वारा काटे जाने से मारे जाते है.
कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं.
ब आप झूठ बोलते है आपकी नाक गर्म हो जाती है
तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है.
1386 ईसवी में फ्रांस में लोगो द्वारा एक सुअर को एक बच्चे के क़त्ल के दोष में फाँसी पर लटका दिया गया था.
मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है.
एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है.
‘TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है.
‘Uncopyrightable’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता.
एक व्यक्ति बिना खाने के एक महीना रह सकता है पर बिना पानी के सिर्फ 7 दिन.
इंग्लिश के शब्द ‘therein’ से दस सार्थक शब्द निकाले जा सकते है –
  • the,
  • there,
  • he,
  • in,
  • rein(लगाम),
  • her,
  • here,
  • ere(शीघ्र),
  • therein,और
  • herein(इसमे)
भास्‍कराचार्य ने खगोल शास्‍त्र के कई सौ साल पहले पृथ्‍वी द्वारा सूर्य के चारों ओर चक्‍कर लगाने में लगने वाले सही समय की गणना की थी। उनकी गणना के अनुसार सूर्य की परिक्रमा में पृथ्‍वी को 365258756484 दिन का समय लगता है।
वाराणसी, विश्‍व का सबसे पुराना और निरंतर आगे बढ़ने वाला शहर है।
भारत 17वीं शताब्‍दी के आरंभ तक ब्रिटिश राज्‍य आने से पहले सबसे सम्‍पन्‍न देश था। क्रिस्‍टोफर कोलम्‍बस भारत की सम्‍पन्‍नता से आकर्षित हो कर भारत आने का समुद्री मार्ग खोजने चला और उसने गलती से अमेरिका को खोज लिया।
संस्कृत सभी उच्च भाषाओं की जननी माना जाता है. क्योंकि यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के लिए सबसे सटीक है, और इसलिए उपयुक्त भाषा है.
70% फीसदी लिवर, 80 फीसदी आंत और एक किडनी बगैर भी इंसान जिंदा रह सकता है.
एक औसत मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभव है.
जो लोग ऊपर वाला तथ्य पढ़ रहे है उन में से 75 % से ज्यादा लोग अपनी कुहनी चाटने की कोशिश  करेंगे.
अगर आप जोर से छींकें तो आप अपनी पसली तुड़वा सकते हैं.
अमेरिका में सैकड़ों लोगों का नाम ABCDE है.
सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.
पूरे जीवन काल के दौरान नीद में आप भिन्न-भिन्न तरह के 70 कीट खा जाते हैं.
आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है.
आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं.
उँगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं.
आप 300 हड्डियों के साथ जन्म लेते हैं, पर 18 साल तक होतो-होते आप की हड्डियाँ जुड़ कर 206 रह जाती हैं.
एक औसतन इंसान दिन में 10 बार हंसता है.
दुनिया के अधिकतर serial killer November महीने में पैदा हुए हैं.
“Rhythm”( रिदम) vowel के बिना इंग्लिश का सबसे बड़ा शब्द है.
ग्रीक और बुलगारिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका border पार कर गया था.
कोई अपनी सांस रोक कर खुद को नहीं मार सकता.
आप को कभी भी यह याद नही रहेगा कि आपका सपना कहाँ से शुरू हुआ था.
Keyboard पर टॅायलेट सीट से 60 गुना ज्यादा germs होते है.
हर साल 4 लोग अपनी पैंट बदलते समय अपनी जान गवा देते हैं.
लोग सबसे ज्यादा तेज फैसले तब लेते है जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं.
हर साल दो मिनट ऐसे होते है जिन्में 61 सैकेंड होते हैं.
आम तौर पे classes में पढ़ाया जाता है कि प्रकाश की गति 3 लाख किलोमीटर/सैकेंड होती है पर असल में यह गति 2,99,792 होती है.
हर सैकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने एक बार जापानी प्रधानमंन्त्री की कुर्सी पर उल्टी कर दी थी.
छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.
अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब या रस डाल दिया जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा
चीन में एक 17 साल के लड़के ने i pad2 और i phone के लिए अपनी kidney बेच दी थी.
धरती पे जितना भार सारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यो का है.
Octopus के तीन दिल होते हैं.
सिर्फ मादा मच्छर ही आपका ख़ून चूसती हैं. नर मच्छर सिर्फ आवाज करते हैं.
Blue Whale एक साँस में 2000 गुब्बारों जितनी हवा खींचती और बाहर निकालती है.
मछलियों की यादाश्त सिर्फ कुछ सेकंड्स की होती है.
पैराशूट की खोज हवाईजहाज से 1 सदी पहले हुई थी.
कंगारु उल्टा नही चल सकते.
चींटियाँ कभी सोती नहीं हैं.
कोका-कोला शुरू में हरे रंग का हुआ करता था.
हम शाम के मुकाबले सुबह लगभग 1 cm लम्बे होते हैं.
मुहम्मद दुनिया का सबसे common name है.
अफजल खान की एक बीवी ने उसे शिवाजी की शरण जाने को कहा तो अफजल खान इतना भड़क गया कि उसने अपनी सारी 63 बीवीयो को मार कर एक कुएं में फिंकवा दिया
चीन में आप किसी व्यक्ति को 100 रूपया प्रति घंटा देकर अपनी जगह लाइन में लगने के लिए कह सकते है.
अगर पृथ्वी को सेब के आकार का बना दे तो पृथ्वी के ऊपर वायुमंडल केवल उसके छिलके के बराबर होगा .
टाइटैनिक जहाज को बनाने को लिए उस समय 35 करोड़ 70 लाख रूपये लगे थे जबकि टाइटैनिक फिलम बनाने के लिए 1000 करोड़ के लगभग लागत आई.
बिल गेट्स हर सेकेण्ड में करीब 12000  रुपये कमाते हैं यानि एक दिन में करीब 102 करोड़ रूपये.
ताश के पत्तों में जो राजा होते हैं वे इतिहास के किसी न किसी राजा को दर्शाते हैं.
  • Spades (हुकुम)  – किंग डेविड
  • Clubs (चिड़ी) –  सिकंदर महान
  • Hearts (पान) – शारलेमेन
  • Diamonds ( ईंट) – जूलियस सीज़र


Best Interesting Facts in Hindi, Hindi facts, interesting Facts

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.