Type Here to Get Search Results !

OnePlus 6 lunched in india जानें कीमत और सारी बाते ?

One plus 6
नमस्कार दोस्तो आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और पोस्ट में और यहा पर हम बात करने वाले है तो काफी इंतज़ार के बाद OnePlus 6 को भारतीय मार्केट में उतार दिया गया। याद रहे कि इस हैंडसेट को सबसे पहले लंदन में आयोजित एक इवेंट में बुधवार को लॉन्च किया गया था। ट्रेंड को देखते हुए OnePlus ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 में नॉच डिस्प्ले दिया है। भारतीय मार्केट में हुवावे पी20 प्रो, हॉनर 10, ओप्पो एफ7 और वीवो वी9 जैसे हैंडसेट पहले से मौज़ूद है जो आईफोन X जैसे नॉच डिस्प्ले के साथ आते हैं। iPhone X की तरह नॉच में फ्रंट कैमरे, ईयरपीस और प्रॉक्सिमिटी सेंसर को जगह दी है। इस तरह से यूज़र के लिए डिस्प्ले के ज़्यादातर भाग इस्तेमाल करने योग्य बना दिया गया है। हैंडसेट में जान फूंकने का काम करेगा क्वालकॉम का लेटेस्ट और सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 जो कि इस जमाने का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर है 
इस बार OnePlus ने अपने फ्लैगशिप हैंडसेट का 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट भी पेश किया है। वनप्लस 5टी यूज़र के लिए 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प दे रहा है। कंपनी के अन्य हैंडसेट की तरह OnePlus 6 भी फ्लैगशिप किलर ही माना जाएगा। इसकी सीधी भिड़ंत iPhone X, iPhone 8, Huawei P20 Pro और Samsung Galaxy S9 Plus जैसे हैंडसेट से होगी। हालांकि, कीमत में यह इन फ्लैगशिप हैंडसेट से बेहद ही सस्ता है। लेकिन देखना यह होगा कि मोबाइल यूजर को कितना पसंद आता है 

OnePlus 6 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। हैंडसेट के लिए ही एंड्रॉयड पी बिल्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी या 8 जीबी रैम। कंपनी ने नए गेमिंग मोड के बारे में जानकारी दी है और दावा किया है कि यह पुराने गेमिंग डीएनडी मोड से बहुत बेहतर है।
वनप्लस 6 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। OnePlus 5T की तरह इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है। OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है।  OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। अब डिवाइस के अंदर ही एक वीडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरे से अब यूज़र पोर्ट्रेट मोड का मजा ले पाएंगे। OnePlus 6 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर जगह मिली है। इसके बारे में 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा है। OnePlus 6 में जान फूंकने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.75 मिलीमीटर है और वज़न 177 ग्राम।

OnePlus 6 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

भारतीय मार्केट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये होगी। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में बेचा जाएगा। 

तो ये थी कुछ जानकारी मुझे उम्मीद है कि आपको पसन्द आएगी खरीदने के लिए ऊपर लिंक पर खरीद सकते है अगर आपके पास किसी भी तरह का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे पोस्ट को पढ़ने के लिए 
धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.