नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नयी पोस्ट में और आज हम बात करने वाले है ४०००० की कीमत में टॉप 5 लैपटाप के बारे में क्योंकि लैपटॉप की ज़रूरत को देखते हुये आज मार्केट में कई तरह के फीचर्स वाले लैपटाप विभिन्न मूल्य श्रेणी में मौजूद हैं पर लैपटाप खरीदते समय हर कोई कुछ मूलभूत बातों जैसे रैम, रॉम, प्रोसेसर और स्क्रीन आदि के बारे में गंभीरता से ध्यान देता है। लैपटाप के साथ ही हर किसी डिवाइस में प्रोसेसर की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हर कोई अपने लिए बेहतर प्रोसेसर की मांग करता है। प्रोसेसर को किसी भी डिवाइस का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया है यह डिवाइस में ब्रेन या दिमाग की भूमिका निभाता है। यह कंप्यूटर या लैपटाप को दिये गए निर्देशों का पालन करता है और मल्टी टास्किंग कामों को भी आसनी से कम समय में पूरा करता है। बाज़ार में कम कीमत से लेकर महंगे प्रोसेसर उपलब्ध हैं जो हर किसी की पहुँच के अंदर हो रहे हैं। यहाँ हम 40,000 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले ऐसे लैपटाप की लिस्ट देने जा रहे हैं जिनमें i5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। i5 प्रोसेसर वाले लैपटाप के बारे में जानने से पहले आइये जानते हैं i5 प्रोसेसर की कुछ खास बातें की यह क्या है और कितना पावरफुल है
जानें क्या है i5 प्रोसेसर? (What is i5 Processor?)
i5 इंटेल कंपनी का प्रोसेसर है। इंटेल को दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी माना जाता है। माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) के निर्माण की शुरुआत भी सबसे पहले इंटेल ने ही की थी और अब तक इंटेल कई प्रकार के प्रोसेसर बाज़ार में ला चुका है जिनमें कोर i3, i5 और i7 विशेष हैं।
इंटेल कोर i5 की शुरुआत साल 2009 में हुई। कोर i3 के अपग्रेटेड वर्जन में टर्बो मोड (Turbo Mode) की नई सुविधा मिली। कम बिजली में भी बेहतर परफ़ोर्म करने की वजह से यह एक लोकप्रिय प्रोसेसर माना जाता है। मुख्य रूप से गेमिंग, व्यावसायिक कार्यों और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में इसका इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि इन कामो में अधिक पॉवर का प्रोसेसर चाहिए होता है
40,000 रुपये के अंदर i5 प्रोसेसर वाले लैपटाप (List of Best laptops Under Rs 40,000 with i5 processor in Hindi)
1. एचपी 15-एवाए008टीएक्स – i5 प्रोसेसर वाला लैपटाप (HP 15-ay008TX with i5 Processor)
एचपी 15-एवाए008टीएक्स अपने ग्राफिक कार्ड की वजह से मार्केट में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय मॉडल में से एक है। इसमें विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसकी रैम 4 जीबी और साथ ही 1 टेराबाइट की हार्ड डिस्क का प्रयोग किया गया है। एचपी 15-एवाए008टीएक्स की एलईडी स्क्रीन 15.6 इंच की है जिसकी रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। टर्बो मोड इसकी एक खास विशेषता है जो लंबी बैटरी और क्विक चार्जिंग जैसी खास सुविधाएं उपलब्ध कराता है। i5 प्रोसेसर के साथ डुअल स्पीकर, डिजिटल माइक्रोफोन और बेहतरीन साउंड क्वालिटी इसकी अन्य विशेषताएँ हैं। गेमिंग के लिए एचपी के इस मॉडल को श्रेष्ठ माना जा सकता है।
2. डेल इंस्पाइरॉन 3542 i5 प्रोसेसर के साथ आने वाला लैपटाप (Dell Inspiron 3542 i5 processor laptop)
कंप्यूटर और लैपटाप के लिए डेल को एक अच्छा ब्रांड माना जाता है। भारत में 40 हज़ार के अंदर आने वाले i5 प्रोसेसर वाले लैपटाप में डेल के इस मॉडल का चुनाव किया जा सकता है जो बेहतरीन प्रोसेसिंग के लिए उपयुक्त है। प्रोफेशनल वर्क और गेमिंग के लिए इस लैपटाप का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी ग्राफिक मेमोरी केपेसिटी 2जीबी है। 4 जीबी रैम के साथ 1 टेराबाइट की हार्ड डिस्क लगाई गई है। ब्लैक कलर के अलावा अन्य आकर्षक रंगों में उपलब्ध इस मॉडल की स्क्रीन साइज़ 15.6 इंच की है जिसकी रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। एचडी वेवकैम के साथ आप बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी प्राप्त कर सकते हैं। यह लैपटाप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें ब्लूटुथ, वायरलेस जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
3. लेनावो जी50-80 – i5 प्रोसेसर वाला लैपटाप (Lenovo G50-80 laptop – Comes with i5 processor under Rs 40,000)
लेनावो का मॉडल लेनावो जी50-80 लैपटाप विंडोज़ 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसे इंटेल के फ़िफ्थ जेनेरेशन कोर i5 प्रोसेसर के साथ डिजाइन किया गया है। इसकी स्क्रीन साइज़ 15.3 है जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इसमें 1 टेराबाइट की हार्ड डिस्क के साथ 8 जीबी रैम दी गई है। लेनावो के इस मॉडल में आपको 4 घंटों तक का बैटरी बैकअप मिलता है। प्रोसेसिंग, मल्टीटास्किंग और गेम आदि मनोरंजन के लिए यह मॉडल काफी उपयुक्त है।
4. लेनावो आइडियापैड 300 – 40,000 रुपये के अंदर आने वाला लैपटाप i5 प्रोसेसर के साथ (Lenovo Ideapad 300 – Under Rs 40,000 with i5 processor)
लेनावो आइडियापैड 300 2.3 गीगाहर्ट्ज के साथ इंटेल कोर i5 – 6200U प्रोसेसर वाला लैपटाप है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 1 टेराबाइट की हार्ड डिस्क का इस्तेमाल किया गया है। इसकी स्क्रीन 15.6 इंच की है जिसकी रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। यह डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसकी कैचे मेमोरी 3 एमबी की है। इसमें भी मल्टीकार्ड स्लॉट, माइक, स्पीकर, यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
5. लेनावो जी50-80 की खास विशेषताएँ (Features and specifications of Lenovo G50-80 i5 processor)
ब्लैक कलर के इस मॉडल का टचपैड साइज़ 10.1×5.4 इंच का है। जो लैपटाप के बीचों बीच न होते हुए थोड़े बाईं ओर है। इसका बाहरी आवरण देखने में थोड़ा खुरदुरा सा लगता है जो वास्तव में काफी चिकना व ग्लॉसी है इसके तीखे कोने इस मॉडल को एक शार्प लुक देते हैं। 2.5 किलो ग्राम वजनी इस मॉडल में मल्टीकार्ड स्लॉट की सुविधा है। माइक, यूएसबी पोर्ट और स्टीरियो स्पीकर तथा इंटरनल माइक जैसी खास चीज़ें भी दी गई हैं।