Type Here to Get Search Results !

Asus Zenfone 5 Z coming soon in India with 8 GB RAM (8जीबी रैम वाला असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड जल्द होगा भारत में लॉन्च)

नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नई पोस्ट में यू तो अये दिन कोई न कोई मोबाइल लॉन्च होते रहते है यह पर ऐसे ही एक कंपनी है आसुस जिसने यहां पर एक मोबाइल को इंडिया में लांच करने की तैयारी कर ली है वैसे तो जापान में यह स्मार्टफोन पहली बार 15 जून को सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं अब खबर सामनें आ रही है कि असूस अपने इस हाईएंड डिवाईस को जल्द ही भारत में भी लॉन्च करने वाली है। यह फोन जून के अंतिम सप्ताह या फिर जुलाई की शुरूआत में देश में लॉन्च किया जा सकता है। द मोबाइल इंडियन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। रिपोर्ट में सूत्रो हवाले से लिखा गया है कि असूस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ज़ेनफोन 5ज़ेड को शीघ्र ही भारतीय बाजार में उतार देगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन जून के अंत या जुलाई के शुरूआती हफ्तें में भारतीय मार्केट में कदम रख सकता है। देश में इस फोन की कीमत क्या होगी तथा यह कब से सेल के लिए उपलब्ध होगा इसके लिए कंपनी की आॅफिशियल घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2246 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की बड़ी बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट एंडरॉयड वर्ज़न के साथ ही यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट 845 पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को 6जीबी रैम तथा 8जीबी रैम के साथ बाजार में पेश किया गया है। असूस का यह फोन 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी के स्टोरेज आॅप्शन में सेल के लिए उपलब्ध होगा फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। ज़ेनफोन 5ज़ेड के बैक पैनल पर फिं​गरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं इस बात के भी प्रबल आसार है ​कि बाजार में यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से लैस होकर आएगा। बेसिक कनेक्टिविटी आॅप्शन्स व कई शानदार फीचर्स के साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। जापान में यह स्मार्टफोन 479 यूरो के शुरूआती मूल्य पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। भारतीय करंसी अनुसार यह कीमत 38,000 रुपये के करीब होगी। कीमत तो काफी है लरकीं देखना यह होगा कि यह मोबाइल मार्केट में किस तरीके से तरक्की करता है 
तो फिलहाल के लिए इस पोस्ट में इतना ही मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपको इससे थोड़ी जानकारी मिलती है तो शेयर करना न भूले और अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.