Type Here to Get Search Results !

Facebook voice status update , new facebook update, फेसबुक का वॉइस स्टेटस अपडेट


नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नई पोस्ट में और आज हम बात करने वाले है फेसबुक के कुच्छ नए अपडेट के बारे में यू तो हम तकनीकी के एक ऐसे युग में रहते हैं जहां स्मार्टफोन्स हमारे सच्चे दोस्त हैं एवं एप्स हमें आपस में जोड़ते हैं। और इनको प्रयोग करने का सबका अपना -अपना अंदाज है और सोशल मीडिया का राजा फेसबुक अपने करोड़ों उपभोक्ताओं का दिल जीतने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है। हाल ही में फेसबुक ने अपने उपभोक्ताओं को सुरक्षा तथा मनोरंजन प्रदान करने के लिए कई बेहतरीन फीचर्स जारी किये हैं। और अब फेसबुक “ऐड वौइस् क्लिप” नामक नए फीचर का परीक्षण कर रहा है। फेसबुक का यह नया फीचर इसके स्टेटस अपडेट कंपोजर मेनू में दिखता है जो उपभोक्ताओं को एक छोटा ऑडियो वौइस् नोट रिकॉर्ड करके इसे स्टेटस अपडेट के रूप में प्रयोग करने की सुविधा प्रदान करता है। ठीक वैसे ही जैसे व्हाट्सएप में वीडियो स्टेटस डालते है लेकिन यहां पर ऑडियो स्टेटस डालना है अब देखना यह होगा कि व्हाट्सएप और फेसबुक में से कौन सा अच्छा लगता है अतः स्टेटस अपडेट करने के पारंपरिक तरीकों की बजाय फेसबुक ने ‘वौइस् क्लिप’ फीचर के साथ आगे की ओर एक कदम बढ़ाया है।यह नया फीचर सबसे पहले एक भारतीय उपभोक्ता ने देखा था एवं फेसबुक स्टेटस अपडेट विकल्प के रूप में ‘वौइस् क्लिप्स’ का परीक्षण देश के उपभोक्ताओं की एक छोटी संख्या पर कर रहा है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यह नया फीचर फेसबुक के मौजूदा स्टेटस विकल्पों से कहीं बेहतर है। ‘वौइस् क्लिप’ फीचर टेक्स्ट की तुलना में कहीं ज़्यादा अपनत्व लिए होता है एवं विडियो की तुलना में इसे रिकॉर्ड करना भी काफी आसान है। इस फीचर के माध्यम से फेसबुक अपने सोशल नेटवर्क पर स्टेटस साझा करने की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी करने की योजना बना रहा है।फेसबुक हमेशा से लोगों को अपने मंच के माध्यम से अपने दोस्तों तथा परिवारजनों के साथ बातें साझा करने एवं जोड़ने की विभिन्न प्रामाणिक तरीकों से कोशिश करता रहा है, एवं ‘वौइस् क्लिप्स’ का यह नया फीचर लोगों को अपनी बातें प्रभावी रूप से साझा करना का एक नया माध्यम प्रदान कर रहा है। हालांकि यह अभी तक नहीं पता कि यह फीचर वैश्विक रूप से कब लांच किया जाने वाला है। हालांकि फेसबुक वौइस् आधारित फीचर्स को लेकर काफी गंभीर हो रहा है, एवं यह फियोना तथा अलोहा नामक स्मार्ट होम स्पीकर्स पर काम कर रहा है जिन्हें जुलाई के आसपास लांच करने की योजना है। तो देखना यह होगा कि फेसबुक इन सबको मिलाकर क्या नया करने वाला है तो फिलहाल के लिए इस पोस्ट में इतना ही पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करना न भूले । अगर किसी भी तरीके का सवाल हो तो कमेन्ट जरूर करे धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.