Type Here to Get Search Results !

Jio phone 2 coming soon (15 August) 15 अगस्त को आने वाला है जियो फोन 2

Jio phone 2

नमस्कार दोस्तो आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और पोस्ट में और यहा पर हम बात करने वाले है जिओ फ़ोन के बारे में जियो ने पिछले साल जब अपना पहला 4जी फीचर फोन ‘जियोफोन’ निकाला था तो यह हाथोंहाथ बिका था। जियोफोन की डिमांड पूरे देश में इतनी ज्यादा थी कि इस फोन को बेचने वाली हर दुकान पर लाईनें लगती थी। और काफी कठिनाई से यह यूजर को मिलता था। जियोफोन का स्टॉक बाजार में आते ही खत्म हो जाता था। हालांकि ​​जियोफोन में व्हाट्सऐप व यूट्यूब जैसी ऐप्लीकेशन्स न होने की वजह से कई लोगों ने शिकायतें भी की थी। लेकिन जियो कहां अपने यूजर्स को किसी परेशानी का सामना करने देती है। अपने फैन्स के लिए ​मुकेश अंबानी की कंपनी अब जियोफोन 2 लेकर आ गई है। जियोफोन 2 न सिर्फ लुक और डिजाईन में एडवांस हो गया है ​बल्कि साथ ही इसमें अनेंको ऐसे फीचर अपडेट हुए है जो किसी भी मोबाईल फोन की कमी खलने नहीं देंगे। अब देखना यह होगा कि जियो फ़ोन 2 यूजर को कितना लुभा पाता है ।पहले फ़ोन ने तो मार्केट में खलबली मचा दी थी । नीच कुछ मोबाइल के बारे में जानकारी दी गयी है शायद आपके लिए मददगार साबित हो ।



जियो फोन 2 के फीचर्स
2.4-इंच वीजीए स्क्रीन
क्वार्टी कीपैड
रैम- 512 एमबी
स्टोरेज – 4जीबी (128जीबी एक्सपेंडेबल)
सेल्फी कैमरा – वीजीए फ्रंट कैमरा
रियर कैमरा – 2 मेगापिक्सल
बैटरी – 2,000एमएएच
4जी एलटीई
वोएलटीई + वोवाईफाई
डुअल सिम
काईओएस आॅपरेटिंग सिस्टम
एफएम रेडियो
जीपीएस
एनएफसी
वाईफाई
लाउड मोनो स्पीकर
कीमत : 2,999 रुपये
उपलब्धता : 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस
तो फिलहत के लिए इस पोस्ट में इतना है मुझे उम्मीद है कि आपको पोस्ट पसंद आई होगी । कृपया पोस्ट को शेयर करना न भूले अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.