Type Here to Get Search Results !

New tricks for jio user 2018(अगर आप जिओ यूजर्स है तो यह ट्रिक है बड़े काम की)

नमस्कार दोस्तो आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नई पोस्ट में और यहां पर हम बात करने वाले है एक ऐसे ट्रिक के बारे में जिसके जरिये अगर आपके जिओ नंबर पर टावर नही आ रहे है तो फिर भी कॉल रिसीव कर सकते है । इसके लिए आपको बस कुछ ट्रिक अपनानी होगी । क्योंकि इंडियन टेलीकॉम बाजार में अगर ​आज कम कीमत पर इंटरनेट डाटा और मुफ्त में वॉयस कॉल मिल रही है तो इसका श्रेय रिलायंस जियो को ही जाता है। जियो की फ्री सर्विस के बाद ही इससे मुकाबला करने के लिए अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी बेहद कम कीमतों पर ढ़ेर सारी सर्विसेज़ दे रही है। जियो की तमाम सस्ती सेवाओं के बीच भी कंपनी के प्रति शिकायतें आती रहती है कि जियो का नेटवर्क कम आता है और कॉल ड्रॉप जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जियो ग्राहक जो इस समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें आज हम ऐसा ही उपाय बताने जा रहे हैं कि किस तरह से जियो नंबर पर बिना रूकावट या कॉल ड्रॉप के खुल कर बात की जा सकती हैं। जियो की ओर से मुफ्त 4जी वोएलटीई कॉल दी जा रही है। यदि आपके पास वोएलटीई इनेबल स्मार्टफोन हैं तो आप बिना कॉल ड्रॉप या नेटवर्क खराबी के जियो नंबर पर आई कॉल पर बातें कर सकते हैं। 4जी वोएलटीई स्मार्टफोन में यदि आप जियो नंबर यूज़ कर रहे हैं और आपका स्मार्टफोन डुअल सिम है तो जियो नंबर पर आने वाली कॉल को दूसरी सिम के नेटवर्क पर रिसीव किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने जियो नंबर पर कॉल डायवर्ट या कॉल फॉरवर्ड इनेबल करना होगा। यह सर्विस जियो नंबर पर जारी कर स्मार्टफोन में लगे दूसरी सिम नेटवर्क पर जियो नंबर की कॉल रिसीव की जा सकती है और वह भी बिल्कुल फ्री। इसके लिए जियो नंबर से अपने दूसरे नंबर पर कॉल फारवर्ड (अनकंडिशनल) करने के​ लिए अपने जियो नंबर से *401*<10 अंको का जियो नंबर> डायल करें। इस फीचर से जियो नंबर पर मिलाई गई कॉल अपने आप ही आपके दूसरे नंबर पर आ जाएगी और दूसरे आॅपरेटर के नटवर्क सिग्नल से ही आपकी बात होगी। कॉल फारवर्ड (नो एन्सर) को अपने फोन में ए​क्टिवेट करने के लिए जियो नंबर से *403*<10 अंको का जियो नंबर> डायल करें। इस फीचर में वह कॉल जियो नंबर से फारवर्ड होगी जिनकी रिंग बजने पर आप उसका उत्तर नहीं देंगे। आप जियो नंबर पर किसी से बात कर रहे हैं या अन्य व्यक्ति को आपका नंबर ब़िजी बता रहा है ​तो ऐसे में जियो नंबर पर आने वाली कॉल खुदबखुद दूसरे नंबर पर डायवर्ट हो जाएगी। इसके लिए आपको *405*<10 अंको का जियो नंबर> डायल करना होगा। यदि आपके जियो नंबर पर इतना भी नेटवर्क नहीं है कि किसी की कॉल आपको लग सके, या आपका जियो नंबर नॉट रिचेबल आ रहा है तो ऐसे में *409*<10 अंको का जियो नंबर> डायल करें। ऐसा करने पर नॉट रिचेबल की स्थिति में​ जियो नंबर पर आने वाली वॉयस कॉल आपके दूसरे नंबर पर आ जाएगी और आप बिना रूकावट खुल कर बात कर सकेंगे।
तो ये थी दोस्तो आज की पोस्ट जिसमे आपको काफी अच्छे से बताने की कोशिश की है । अगर फिर भी कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट करने न भूले पोस्ट को पढ़ने और आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.