Type Here to Get Search Results !

Biggest battery life smartphone (18000 Mah) 5 कैमरे 18000mah बैटरी मोबाइल है या पावर हाउस


नमस्कार दोस्तो आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नई पोस्ट में और आज हम बात करने वाले है एक ऐसे मोबाइल के बारे में जिसमे है कुछ खास फीचर्स क्योंकि स्मार्टफोंस की बदलती तकनीक ने मोबाइल फोन की डिसप्ले, लुक व डिजाईन के साथ ही इनके कैमरा व परफॉर्मेंस में भी बड़े बदलाव किए हैं। आज स्लाईडर पैनल, पॉप-अप कैमरा, पंच-होल डिसप्ले वाले फोन बाजार में आ चुके हैं। स्मार्टफोन बेशक कितना ही पावरफुल हो लेकिन अगर फोन में बैटरी कमजोर है तो सभी फीचर्स बेकार ही रह जाते हैं। यूं तो टेक कंपनियां 4,000 से 5,000 Mah बैटरी वाले फोन की बाजार में है। लेकिन आज MWUC 2019 के मंच से विश्व के सामने एक ऐसे स्मार्टफोन ने कदम रखा है जो 18,000 Mah की बैटरी सपोर्ट करता है। जी हां, सुनने मे बेशक अजीब लगे लेकिन यह सच है कि 18,000Mahकी बैटरी से लैस स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। और इस स्मार्टफोन को पेश करने वाली कंपनी है Energizer। एमडब्ल्यूसी 2019 में टेक कंपनी Energizer ने अपना नया स्मार्टफोन पावर मैक्स पी18के पॉप पेश किया है जो 18,000एमएएच की पावरफुल बैटरी सपोर्ट करता है। फोन की बैटरी तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ​दिया गया है। जिससे कि बैटरी काफी जल्दी चार्ज हो जाएगी लेकिन 18000 mah की बैटरी इसलिए समय तो ज्यादा ही लगेगा । Energizer पावर मैक्स पी18के पॉप के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को फुलव्यू बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन 6.2-इंच की फुलएचडी प्लस डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 2 सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के पॉप-अप कैमरे में 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। फोन के रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो यहां 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल के तीन कैमरा सेंसर ​मौजूद है। यानी कि कुल 5 कैमरे लगे हुए है तो ये भी सही है कि फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग में एक दम मस्त क्वालिटी देखने को मिल सकती हैं। पावर मैक्स पी18के पॉप में 6जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। यह फोन 128जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। एंडरॉयड बेस्ड यह फोन 2.0गीगाहर्ट्ज़ आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक पी70 चिपसेट पर रन करता है। जिससे कि आपको गेम खेलने या डेटा स्टोर करने में काफी आसानी रहेगी ।

तो ये थी कुछ जानकारी मुझे उम्मीद है कि आपको पसंद आई होगी तो इसे शेयर करना न भूले और यदि आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो बेसक कमेंट करे हमे आपकी मदद करके खुशी होगी । पोस्ट को पढ़ने और आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.