नमस्कार दोस्तो आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नयी पोस्ट में और आज हम बात करने वाले है कि आप ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है क्योंकि इन्टरनेट पर टाइपिंग से पैसे कैसे कमाये (how to make money online typing) के बारे में बहुत सर्च किया जाता है। बहुत सारे लोग घर बैठकर टाइपिंग जॉब्स करना चाहते हैं। लेकिन इन्टरनेट पर बहुत धोखा होता है और लोग गलत वेबसाइट पर जाकर टाइपिंग जॉब का काम कर लेते हैं और उन्हें कुछ भी नहीं मिलता है। कुछ लोग तो पैसे भी दे देते हैं, इसीलिए हम आपको यहाँ कुछ वेबसाइट और रियल टाइपिंग जॉब्स के बारे में बतायंगे जिसे आप घर बैठकर कुछ पैसे कमा सकते है।
यदि आपको कंप्यूटर टाइपिंग आता है तो आप अपने घर पर ही टाइप करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं । इनकी सबसे ख़ास बात यह है। कि इसमें आपको कोई ज्यादा Experience की जरूरत नहीं होती है। वैसे तो ऐसे Online Typing Work के लिए इंटरनेट पर बहुत अधिक अवसर उपलब्ध हैं। लेकिन बात होती है कि वह कितना सही है या फेक।
-Online Typing के प्रकार-
इस ऑनलाइन Online Typing के प्रकार बहुत सारे हैं जैसे , Data Entry, Article Writing, Digital Form Filling , MS Excel, आदि से जुडी हालांकि ये दोनों तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन भी किया जा सकता है . लेकिन आजकल ऑनलाइन ज्यादा Popular है
- Advertisement Typing Work
- Live Registration Data Feeding
- Article Creation
- CRM Data Entry (on
- Slogan Writing
आप इस प्रकार टाइपिंग कार्य करके काफी Income बना सकते है। यह आपके कार्य के ऊपर Depend करता है , मेरे हिसाब से आप 15000 से 45000 रुपये हर महीने आसानी से कमा सकते है। अब आप के दिमाग में आता होगा की इन Online typing को कैसे शुरू कर सकते हैं? यदि आपका टाइपिंग Skills कमजोर है तो आप इन् साइट पर अपना Typing Skills को Improve कर सकते है। और काफी अच्छी typing speed पा सकते है।
और यदि आप आज से ही शुरूआत करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए online typing websito पर Register कर अपनी Profile Setup कर सकते हैं। इन सभी वेबसाइटों पर निःशुल्क Registration Charge है ।यहाँ पर आप अपना Skills,Education,Etc.जैसा अपना Complete Profile Setup कर सकते है। कोशिश ये करे कि प्रोफाइल काफी अच्छा दिखे। क्योंकि की जो दिखता है वही बिकता है।
इस तरह की बहुत सारी Websites हैं। जिनकी सहायता से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। वो भी online टाइपिंग करके ।
तो ये थी आज की जानकारी मुझे उम्मीद है कि पोस्ट आपको पसंद आई होगी। अगर फिर भी कोई सवाल या सुझाव आपके मन मे होतो कमेंट जरूर करे ।पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद