Type Here to Get Search Results !

एयरटेल ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, 9 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा और एसएमएस फ्री


नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर स्वागत है हमारी इस पोस्ट में और आज हम बात करने वाले है एयरटेल के 9रु वाले प्लान की कहा जा सकता है कि ​मोबाइल यूजर के लिए भारत में फिलहाल सबसे अच्छा समय चल रहा है। इतना सस्ता फोन और उसके साथ इतनी सस्ती सेवाएं शायद बाद में देखने को न मिलें। हैंडसेट के दाम तो बाजार में चीनी कंपनियों के दस्तक के साथ कम हुए लेकिन जहां तक सर्विस की बात है तो उसका श्रेय जियो को जाता है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही हमेशा के लिए कॉलिंग फ्री कर दी और डाटा शुल्क भी बिलकुल न्यूनतम कर दिया। इसके बाद दूसरी कंपनियों को भी सर्विस शुल्क कम करने पड़े। आज आलम यह है कि 100 रुपये वाली सर्विस भी 10 रुपये से कम में उपलब्ध है। हाल में एयरटेल ने भारतीय बाजार में ऐसा ही प्लान पेश किया है। 
एयरटेल ने 9 रुपये का सुपर आॅफर लॉन्च किया है। इस आॅफर को खास कर प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। एक दिन वैधता वाले इस पैक में आपको एक दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस दिया जा रहा है। इसके साथ ही 100 एमपी डाटा भी मुफ्त में मिलेगा। फिलहाल यह सबसे सस्ता प्लान कहा जा सकता है। अच्छी बात यह कही जा सकती है​ कि कंपनी का यह पैक देश के सभी सर्किल के लिए उपलब्ध है l 
हालांकि याद रहे कि एयरटेल के ​अनलिमिटेड कॉलिंग आॅफर में आपको हर रोज 250 मिनट की ही कॉलिंग मिलती है और इस प्लान में भी यही मिलेगा। जहां तक डाटा की बात है तो 100 एमबी डाटा खत्म होने के बाद यह 2जी पर आ जाएगा।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एयरटेल का यह प्लान रिलायंस जियो के प्लान से भी सस्ता है। जियो के पास 19 रुपये का प्लान है जो एक दिन की वैधता के साथ आता है और उसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 150 एमबी डाटा दिया जाता है। इसके साथ ही 20 एसएमएस भी फ्री हैं।                                      अगर आप पोस्ट को लास्ट तक पड़ रहे है तो बहुत-बहुत धन्यवाद...👍

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.